उन्होंने कहा कि मामले में शामिल उक्त घर के मालिक कर्मवीर को भी हिरासत में लिया गया है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर हेड कांस्टेबल भाग सिंह, निशा रानी, वरिंद्र कुमार सहित अन्य भी उपस्थित रहे।