घर में आर्थिक लाभ के लिए करें ये आसान उपाय
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/money_1546503000_618x347.jpeg)
जीवन में धन के बिना कई काम रुक जाते हैं. हर कोई धन लाभ के लिए तमाम प्रयास करता है लेकिन किस्मत कई बार साथ नहीं देती है. वास्तु की जानकार श्रुति बता रही हैं कुछ आसान से उपाय जिनसे घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी.
ऑफिस जाने वाले अपने घर की उत्तर दिशा में 11 पीले रंग की कौड़ियों को हरे कपड़े में बांध कर छुपा देंगे तो कुबेर प्रसन्न होकर आपको मालामाल कर देंगे.
स्टूडेंट्स अगर आप नकारात्मक ऊर्जा और खराब संगति से अपना बचाव करना चाहते है तो एक पीले रंग की कौड़ी को अपने गले में ताबीज की तरह पहनें. ऐसा करने से कोई भी बुरी नज़र आपको छू भी नहीं पाएगी.
महिलाएं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके साथ 11 कौड़ियों की भी पूजा करें. इन कौड़ियों को पीले रंग के कपडे में बांध कर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी आपकी तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी.
अपने घर में सुख समृद्धि लाने के लिए अपने घर के मुख्यद्वार पर 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में बांध कर लटका दें. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि तो आती ही है. साथ ही आपके घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है.