अद्धयात्म
घर में घड़ी लगाते समय जरूर ध्यान रखें दिशा, वरना बिगड़ जाएंगे सारे काम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/2017_1image_15_05_154249712watch-ll.jpg)
घड़ी हमें समय बताती है। जब भी हम अपने घर में घड़ी लगाते हैं, उस वक्त हम दिशा का ध्यान दिए बिना घड़ी लगा देते हैं, लेकिन शायद हमें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि घड़ी का सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। इसलिए घड़ी लगाने से पहले हमें सही दिशा का चुनाव कर लेना चाहिए ।
घड़ी को अगर आप पूर्व दिशा में लगाते हैं, तो आपके मंगल और शनि बलवान हो जाते हैं। काम में बहुत तरक्की होती है, साथ ही लक्ष्मी का भी आगमन होगा। इसके अलावा बच्चे अपनी शिक्षा में आगे बढ़ते हैं और घर का वातावरण शुद्ध रहता है।
अगर आप अपने घर के उत्तर दिशा में घड़ी टांगते हैं, तो आपके सूर्य, राहु और शनि बलवान हो जाते हैं। यह आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। जीवन में जल्द ही तरक्की मिलती है। वहीं अगर आप टीवी के ऊपर घड़ी टांगते हैं तो आप आलसी हो जाएंगे और आपका मन काम में नहीं लगेगा।