
मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के गांव अम्हैड़ा में पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने घर में घुसकर एक युवती की हत्या कर दी। युवती इंटर की छात्रा थी। वारदात के बाद आरोपी युवक गांव से फरार हैं। युवती का भाई जेल में बंद है और वह अपने भाई की पैरवी कर रही थी। आरोप है कि युवती की हत्या पैरवी के चक्कर में हुई। युवती की भाभी ने आरोपी युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है। अम्हैड़ा गांव निवासी मुन्ना लाल की बेटी मोनिका (17) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार मोनिका का भाई राहुल करीब छह माह पहले पड़ोस में ही रहने वाली एक लड़की को प्रेमप्रसंग के चलते भगाकर ले गया था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस समय वह जेल में बंद है। मोनिका उसकी पैरवी कर रही थी। चर्चा है कि राहुल की हरकत का बदला लेने के लिए ही आरोपियों ने उसकी बहन की हत्या की। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। मौके पर पहुंचे सीओ अब्दुल कादिर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक अनिल, अनुराग और लखमी कई दिनों से मोनिका के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।