घर में दिखने लगे ये बदलाव तो समझ लें आने वाली है मुसीबत
वास्तु में वैसे तो बहुत सी एेसी बातें बताई गई है, जो मानव जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डालती है। जैसे घर की दिशाएं, वहां रखे उपकरण आदि। इसमें विस्तार पूर्वक बताया गया है कि कैसे ये सब व्यक्ति के जीवन पर अपना अच्छा-बुरा असर डालते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें एेसे कई संकेतों के बारे में बताया है जोकि वास्तु में अशुभ बताए गए हैं। कहा जाता है कि जब भी ये अशुभ संकेत घर में दिखने लगे तो इसका मतलब होता है कि घर में कोई बहुत बड़ी मुसीबत आने वाली है। आइए जानते हैं इन अशुभ संकेतों के बारे में-
वास्तु के अनुसार घर में काली चींटियों के झुंड को शुभ माना जाता है। काली चींटियों के आने से धन में वृद्धि होती है, लेकिन काली चींटियां के बजाय घर पर लाल चींटियों का झुंड आने लगे तो यह नुकसान होने का संकेत है।
अगर अचानक ही आपके घर में चूहों की संख्या बढ़ने लगे तो समझिए आपके ऊपर कोई बड़ी विपत्ति आने वाली है।
अगर आप अपनी जमीन पर को कोई निर्माण कार्य कर रहे है तो इस दौरान खुदाई में किसी इंसान या जानवर के अवशेष मिले तो यह आपके लिए अशुभ संकेत है।
वास्तुशास्त्र में इन सभी संकेतों को बहुत ही अशुभ माना जाता है।