राज्य
घर में निकला सांप, कर दिया एक सप्ताह के लिए कमरे में बंद, और जब कमरा खोला तो

जबलपुर. कटंगा क्षेत्र स्थित एक मकान में सांप निकलने पर गृहस्वामी ने दहशत में उसे कमरे में बंद कर दिया। करीब एक सप्ताह तक सांप कमरे में बंद रहा। गृहस्वामी द्वारा इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ हरेंद्र शर्मा को दी जाने पर उन्होंने कमरे में बंद सांप को पकड़ा उसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
