जीवनशैली

घर में बनाये अपना गुलाबजल

गुलाब और गुलाब जल निसंदेह एक चमत्कारी तरल दवा है जो हर एक के सुंदरता को बढ़ाता है. गुलाब जल का उपयोग टोनर, क्लीन्ज़र या फेशियल मास्क के रूप में आदि कई तरीकों से किया जा सकता है. आज हम आपको बताएँगे कि घर पर गुलाब जल कैसे बनाया जा सकता है.

घर में बनाये अपना गुलाबजल

आप घर पर ही गुलाब जल बना सकते हैं और इसका प्रतिदिन उपयोग कर सकते हैं. 

एक गुलाब (या गुलाब की 10-12 पंखुड़ियां) 

एक कटोरा पानी 

1-एक गुलाब लें और सावधानीपूर्वक उसकी पंखुड़ियां निकालें. 

2-अब एक कटोरे में पानी लें और उसे उबालें. पानी के पूरी तरह उबलने तक इंतज़ार करें. 

3-अब गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में डालें और ढक्कन लगा दें. 

4-पानी और पंखुड़ियों को कुछ देर उबलने दें. कुछ समय बात गुलाब की पंखुड़ियों का रंग फीका होने लगेगा.

5-जब गुलाब की पंखुड़ियों का रंग हल्का गुलाबी हो जाये तो गैस बंद कर दें.इस पानी को 2-3 घंटे के लिए ठंडा होने रख दें. 

6-जब पानी ठंडा हो जाए तो तो इसे बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें – प्रतिदिन इसका उपयोग करें.

Related Articles

Back to top button