जीवनशैली

घर में भी मुमकिन है ‘फ्लैटब्रेड पिज्जा’ बनाना, जानिए

क्या आपने कभी फ्लैटब्रेड पिज्जा या थिन क्रस्ट पिज्जा बनाया है। अगर नहीं तो इस विधि से बनाएं…

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

4 फ्लैटब्रेड रागी पिज्ज क्रस्ट, 1 कप पिज्जा सॉस, 1.3 कप मॉजेरेला चीज़, 32 स्लाइसेज इटैलियन पैपररॉनी, 3/4 कप बेबी मशरूम, 1/2 कप हरी शिमला मिर्च, 1/4 कप ब्लैक ऑलिव्स, 1/2 टीस्पून इटैलियन सीजनिंग

विधि :

अवन को 200 डिग्री पर प्रीहीट करें। बेकिंग शीट पैन पर फ्लैट ब्रेड पिज्जा क्रस्ट कप पिज्जा सॉस फैलाएं।
अब सभी पर मॉजरैला चीज़ को कद्दूकस कर डालें।
इस पर अब पैपरॉनी, मशरूम्स और शिमला मिर्च को फैलाएं। ऊपर से इटैलियन सीजनिंग डालें।
इसे कम से कम 8-12 मिनट के लिए बेक करें। प्लेट पर निकालें। ऊपर से चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो डालकर खाएं।

 

Related Articles

Back to top button