घर में शांति के लिए दी मासूम बच्चे की बलि
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुंगा में 13 मई को रेण नदी किनारे एक बच्चे का शव मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया है कि उन्होंने परिवार में शांति के लिए उस बच्चे की बलि दी थी. अंधविश्वास के इस मामले का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के अनुसार 13 मई को लखनपुर के ग्राम तुंगा में रेण नदी के किनारे एक बच्चे का शव पुलिस ने बरामद किया था. ग्रामीणों ने आंशका जताई थी कि यह नरबलि का मामला है. पुलिस की पूछताछ के दौरान यह पता चला कि मृतक सूरज को तुंगा निवासी विफन पैकरा बहला-फुसलाकर अपने साथ ग्राम तुंगा ले आया था.
बलि देते समय शिवचरण का छोटा बेटा धारदार हथियार से बालक का गला काटा और फिर बाएं हाथ को भी काट डाला. उसके इस काम में उसके पिता शिवचरण ने भी मदद की. बलि देने के बाद बच्चे के शव को बोरे में लपेटकर रेण नदी के किनारे ले जाकर फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिवचरण पैकरा व रम्मी बाई एवं भरत पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी विफन पैकरा अभी फरार हैं. पुलिस ने हत्या के साथ-साथ नरबलि होने के कारण अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की है.