अद्धयात्मफीचर्ड

घर में है गंगा जल तो न करें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

हिन्दू धर्म में गंगाजल का काफी महत्व है और इसी के चलते लोग अपने घरों में इस पवित्र जल को रखते है। हर पवित्र काम में गंगाजल का उपयोग किया जाता है। घर में किसी के जन्म से लेकर किसी की मृत्यु तक के हर काम में इसका इस्तेमाल किया जाता है। गंगाजल को लेकर लोग कुछ सावधानियां को बरतते हैं, लेकिन फिर भी अनजाने में कुछ ऐसी गलती कर ही देते हैं, जिसके बाद उनको बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। जानिए लोग अनजाने में कौनसी गलती कर बैठते हैं। 

ये भी पढ़ें: शुक्रवार को करें ये उपाय, धंधे में होगी बरकत

घर में है गंगा जल तो न करें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

ये भी पढ़ें: 22 जून, 2017, गुरूवार ,जानें आज क्या कहते हैं आपके सितारे

ज्यादातर लोग गंगा जल को प्लास्टिक की बोतल या ऐसे ही किसी और पात्र में रखते है, जिसे अशुभ माना जाता है। गंगा जल को हमेशा तांबे, चांदी या अन्य किसी धातु से बने बर्तन में ही रखना चाहिए। घर के सबसे पवित्र जगह पर ही गंगा जल को रखना चाहिए और समय -समय पर उस जगह की साफ सफाई भी करनी चाहिए। आपने जिस कमरे में भी गंगा जल को रखा हो वहां कभी भी मांस या शराब को सेवन ना करें। गंगा जल हो या फिर किसी दूसरी पवित्र नदी का जल हो, उसे हमेशा ईशान कोण में ही रखें। गंगा जल को कभी भी गंदे और जूठे हाथों से नहीं छूना चाहिए। 

 
 

Related Articles

Back to top button