अद्धयात्म

घर में है विष्णु या कृष्ण की मूर्ति है तो पूजा में न करें ये गलती

आपके घर के मंद‌िर में भगवान व‌िष्‍णु (Lord Vishnu) और श्री कृष्‍ण की मूर्त‌ि जरुर होगी। शास्‍त्रों के अनुसार ज‌िन घरो में बाल गोपाल और श्री व‌िष्‍णु की मूर्त‌ियां हो उन्हें भगवान की पूजा में बहुत ही सावधानी रखनी चाह‌िए और पूजा में कुछ चीजों को लेकर गलत‌ियां नहीं करनी चाह‌िए।

घर में है विष्णु या कृष्ण की मूर्ति है तो पूजा में न करें ये गलती भगवान व‌िष्‍णु (Lord Vishnu) और बाल गोपल को ब‌िना स्नान और भोग लगाएं खुद भोजन नहीं करना चाह‌िए। ब‌िना स्नान और भोग लगाए भोजन करने से बरकत नहीं रहती है और पर‌िवार में तरह-तरह की परेशान‌ियां आती हैं।

‌न‌ियम‌ित एक तुलसी का पत्ता भगवान (Lord Vishnu) के स‌िर पर और प्रसाद पर डालकर अर्प‌ित करें। ब‌िना तुलसी के पूजा अधूरी रह जाती है। भगवान यह पूजा स्वीकार नहीं करते हैं।

1: स‌िले हुए और जूठ वस्‍त्र धारण करके भगवान की पूजा नहीं करनी चाह‌िए।

2: पुराने फूल भगवान की मूर्त‌ि पर नहीं चढ़ाना चाह‌िए। पुराने फूल भगवान की मूर्त‌ि पर नहीं चढ़ाना चाह‌िए। दूसरी बात यह याद रखें क‌ि बासी फूल भगवान के पास नहीं रहने दें। फूल माला भी हर द‌िन बदल देना चाह‌िए।

3: भगवान व‌िष्‍णु और श्री कृष्‍ण की पूजा में घी के दीप का बड़ा महत्व है। इसल‌िए पूजा के समय एक दीपक जरुर जलाना चाह‌िए।

4: पूजन के समय मुख शुद्ध रहे इसके ल‌िए पूजन से पहले आचमन कर लें और पूजन के समय मुंह में कुछ भी न रखें।

Related Articles

Back to top button