क्षेत्र के एक गांव के शादीशुदा युवक को दूसरी महिला से आंख मिलाना महंगा पड़ गया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया तो प्रेमिका उसे छुड़ाने थाने पहुंच गई। बाद में युवक की ओर से मांफी मांगने और अपने परिवार के साथ रहने की शर्त पर पुलिस ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया।
क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी दस साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। वह चंडीगढ़ में नाई की दुकान चलाता है। वहां उसकी एक महिला से प्रेम संबंध हो गए। महिला परिवार छोड़कर युवक के साथ ही रहने लगी।
जब युवक ने परिवार का अनदेखी शुरू की तो परिजनों ने इसका कारण जाना चाहा। परिजनों को भनक लगी की कि उसके साथ एक महिला रह रही है। इसके बाद उसकी पत्नी ने उसे वापस घर बुलाया। गांव में पंचायत हुई।
युवक ने स्वीकार किया कि बाहरी महिला उसके साथ रह रही है। उसने पंचायत को और अपने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वह अब साथ नहीं रहेगी।
उसके कुछ दिन बाद वह महिला फिर उसके साथ रहने लगी। ऐसे में पत्नी ने उसे घर बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया। जब उसकी प्रेमिका को इसकी भनक लगी तो वह चंडीगढ़ से भगवानपुर पहुंच गई।
इस दौरान थाने में युवक की पत्नी और प्रेमिका के बीच तू- तू, म-ैं मैं हुई। उसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाया। युवक की ओर से पुलिस से माफी मांगने पर युवक को शुक्रवार को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।