घर से ज्यादा ऑफिस में खुश रहती हैं महिलाएं, लेकिन पुरुष घर में ही रहते हैं ज्यादा खुश
हम में से अधिकतर लोग अपने तनावपूर्ण जीवन के लिएऑफिस को जिम्मेदार मानते हैं. यही कारण है कि कुछ लोग जल्द से जल्द ऑफिस से घर जानें के लिए उत्सुक रहते हैं. लेकिन पेन स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा हुई एक स्टडी की रिपोर्ट में इस बात को गलत साबित कर दिया है.
स्टडी के मुताबिक, महिलाओं को अपने घर के मुकाबले ऑफिस में कम तनाव होता है. दरअसल, स्टडी के दौरान शोधकर्ताओं ने एक हफ्ते लगातार 122 लोगों में कोर्टीसोल हार्मोन (तनाव पैदा करने वाला हार्मोन) के स्तर की जांच की. इसके साथ ही दिन में अलग-अलग समय उनके मूड के बारे में पूछा. नतीजों में सामने आया कि महिलाओं को अपने घर के मुकाबले ऑफिस में कम तनाव होता है.
शोधकर्ताओं ने बताया कि, महिलाएं ऑफिस में ज्यादा खुश रहती हैं. जबकि पुरुष अपने घर में ज्यादा खुश रहते हैं. इस स्टडी में अलग-अलग बैकग्राउंड से आए लोगों को शामिल किया गया.
शोधकर्ताओं के मुताबिक, इसका मुख्य कारण ये है कि जब महिलाओं को उनकी जॉब से संतुष्टि नहीं होती है, तो वे अपनी जॉब बदल लेती हैं और जहां उन्हें अच्छा महसूस होता है वहीं जॉब करती हैं. लेकिन पुरुष ऐसा नहीं करते हैं. अपनी जॉब से संतुष्ट न होने के बाद भी वे उसी कंपनी में काम करते रहते हैं, जिस कारण वे ऑफिस में खुश नहीं रह पाते हैं.
स्टडी में ये भी सामने आया कि कामकाजी माताओं को उन महिलाओं के मुकाबले कम तनाव होता है जिनके बच्चे नहीं होते है. दरअसल, शोधकर्ताओं का मानना है कि जिन महिलाओं के बच्चे होते हैं, उनका मूड अच्छा रहता है और उन्हें तनाव कम होता है.
हालांकि, इस स्टडी के नतीजे हर परिस्थिति में सही साबित नहीं होते हैं, क्योंकि ये स्टडी कम ही लोगों पर की गई है. साथ ही इस स्टडी में कुंवारे लोगों की बात नहीं की गई है. सिर्फ शादीशुदा लोगों पर ये स्टडी की गई है.