टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

घाटी में शांति भंग करने वाले को कर देंगे खत्‍म : सेना

 नई दिल्ली : पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के साथ ही कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाने की भी बात कर रहा है। वहीं इसी बीच भारतीय सेना ने कश्‍मीर में शांति भंग करने वाली किसी अप्रिय हरकत की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान को आगाह किया है। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लो ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि देते हुए कहा कि अगर पाक की तरफ से घाटी में कोई भी शांति भंग करने के लिए आएगा तो हम उसे खत्‍म कर देंगे। चिनार कॉर्प्स ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल कहते सुनाई दे रहे हैं कि पाकिस्‍तान और उसकी सेना हमेशा से कश्‍मीर घाटी में शांति भंग करते रहे हैं।

कश्मीर में कुछ घटनाओं को लेकर हाल ही में पाकिस्‍तान ने खुलेआम धमकी भी दी है। इसके बावजूद हम इन सभी का ध्यान रखेंगे। वहीं इससे पहले भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्‍मीर में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्‍होंने कहा कि सीमा पर सुरक्षाबल हाईअलर्ट पर हैं। हम किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। हम पाकिस्‍तान की किसी भी हरकत का जवाब देने को तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button