उत्तर प्रदेशलखनऊ

घायल हालत में साध्वी प्राची को कराया गया हॉस्पिटल में भर्ती,

prachiमेरठ: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की नेता साध्वी प्राची को घायल हालत में मंगलवार देर रात मेरठ के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। प्राची ने आरोप लगाया है कि वे बरेली के शेरगढ़ में महापंचायत के लिए जा रही थीं और इसी दौरान उन पर पुलिस ने हमला बोल दिया। प्राची के मुताबिक, उन पर हमला मंत्री आजम खान के कहने पर किया गया। बुधवार सुबह प्राची का एक्स-रे और बाकी मेडिकल टेस्ट कराए जा रहे हैं। फिलहाल, इस मुद्दे पर लोकल एडमिनिस्ट्रेशन या सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।विहिप के कुछ वॉलन्टियर्स मंगलवार देर रात साध्वी प्राची को घायल हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। प्राची को इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है। प्राची ने मीडिया को बताया, ”मैं बरेली के पहाड़पुर गांव में एक महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रही थी, मेरे साथ कुछ और साधु भी थे। यह वही गांव है जहां छेड़छाड़ से परेशान होकर करीब 150 लड़कियों ने पढ़ाई छोड़ दी है। इसी दौरान बरेली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और फिर उन्हें और उनके साथियों की डंडों से पिटाई की गई। पुलिस ने यह हमला यूपी सरकार में मंत्री आजम खान के इशारे पर किया है। हमें जमानत पर रिहा किए जाने से पहले पहले धमकी दी गई कि अगर महापंचायत में शामिल होने गए तो बाकी जिंदगी जेल में ही काटनी पड़ेगी। मुझे और मेरे साथियों को घसीटा भी गया।’दूसरी ओर, हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने साध्वी को आई चोटों पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन ये जरूर बताया कि उनका एक्स-रे और बाकी टेस्ट कराए जा रहे हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। दूसरी ओर, हिंदू संगठनों ने मंगलवार रात और फिर बुधवार सुबह हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। प्राची के समर्थक बड़ी तादाद में हॉस्पिटल उन्हें देखने जा रहे हैं। कुछ समर्थकों ने यहां ट्रैफिक जाम करने की भी कोशिश की।

Related Articles

Back to top button