घुसपैठ करने की फिराक में 450 आतंकी, पाकिस्तानी सेना ने दी है आतंकियों को ट्रेनिंग
नई दिल्ली : अमरनाथ यात्रा के दौरान दहशत पैदा करने के लिए पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई भारत में आतंकियों का घुसपैठ करवाना चाहता है। खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल के करीब 10 लॉन्चिंग पैड पर 450 से ज़्यादा आतंकी कश्मीर में घुसपैठ करने की ताक में है। पाक सेना और आईएसआई ने इन आतंकियों को ट्रेनिंग दी है। लॉन्चिंग पैड पर मौजूद 450 आतंकियों में से सबसे ज्यादा आतंकी जैश ए मोहम्मद के हैं। आईएसआई इस समय जैश के आतंकियों पर सबसे ज्यादा भरोसा कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार पीओके के बोई, मदारपुर, फगोश और देवलियां के ट्रेनिंग कैंप में लश्कर के फिदायीन आतंकियों को खास ट्रेनिंग दी जा रही है। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर शोपियां में सुरक्षा बलों पर हमले करने की प्लानिंग बना रहे हैं। खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी के मुताबिक पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इतनी बड़ी संख्या में आतंकियों को फिर से देखा जाना यह बताता है कि एक लॉन्चिंग पैड पर आतंकी एक्टिव हो गए हैं। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां वह राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्य एवं केंद्र विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।