घूस देने के आरोप में फंसे दिनाकरन को लेकर दिल्ली क्राइम ब्रांच हुई चेन्नई रवाना
भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे शशीकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन को चेन्नई के लिए भेज दिया गया है। एएनआई की खबर के मुताबिक उनके साथ दिल्ली क्राइम ब्रांच भी पूछताछ के लिए चेन्नई रवाना हुई। इससे पहले वे कई दिनों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के सवालों के जवाब दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में गोंदिया के निकट ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, दो की मौत
चेन्नई के लिए रवाना होने के दौरान दिनाकरन मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते हुए दिखे। लेकिन बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने एएनआई को कहा कि वे बाद में इस बारे में बात करेंगे।क्राइम ब्रांच ने बुधवार को सीबीआई की कोर्ट से उन्हें पुलिस हिरासत में 7 दिन की मांग की थी। साथ ही उन्हें चेन्नई ले जाने को कहा। गौरतलब है कि दिनाकरन पर एआईएडीएमके का चुनाव प्रतीक दो पत्ते के बने रहने के लिए चुनाव आयोग के एक अधिकारी को रिश्वत देने का प्रयास करने का आरोप लगा था।
ये भी पढ़ें- माकन दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे
पुलिस ने बताया कि दिनाकरन ने इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने सुकेश को इसके लिए कोई पैसा दिया है। सोमवार को चाणक्यपुरी में क्राइम ब्रांच इंटर स्टेट सेल के कार्यालय में दिनाकरन से कई घंटे पूछताछ की गई। उन्हें सोमवार दोपहर करीब 3 बजे कार्यालय लाया गया और मंगलवार सुबह 12 बजकर 40 मिनट तक उनसे पूछताछ हुई।
पुलिस ने दावा किया है कि उसके पास दिनाकरन के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में पुलिस के पास दिनाकरन और सुकेश के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग है। दिनाकरन को आज शाम 5 बजे भी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है, आज उसे अदालत में पेश किया जाना है।