घोड़े की नाल करती है शनि के अशुभ प्रभाव को कम
कभी कभी लाख कोशिशो के बाद भी परेशानिया हमारा पीछा नहीं छोड़ती है. घर में हमेशा अशांति बनी रहती है. घर के सदस्य अक्सर बीमार रहते है, परिवार में ऐसा ही कुछ नकारात्मक वातावरण हमेशा बना रहता है अगर ऐसा हो रहा है तो समझ लीजिए आप पर शनि के अशुभ प्रभाव पड़ रहे हैं और भी कुछ छोटी छोटी बातें हैं जो शनि के अशुभ होने पर होती हैं.
दिनों दिन ऋण, उधार बढ़ता जाए तो समझे शनि अशुभ है. शनि को न्याय का देव माना गया है. सभी राशि वालों पर शनि देव का शुभ और अशुभ प्रभाव रहता है. वैसे तो शनि के शुभ और अशुभ प्रभावों के लिए कई प्रयोग और उपाय किए जाते है, लेकिन सबसे अधिक प्रचलित और कारगर उपाय माना जाता है काले घोड़े की नॉल की अंगुठी.
दरअसल, इस परंपरा के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि काले घोड़े को शनि का रूप माना गया है और शरीर पर शनि का विशेष प्रभाव पैरों पर होता है. इसलिए शनि देव की मेहनत करने वालों पर विशेष कृपा रहती है और घोड़ा सबसे ज्यादा मेहनत अपने पैरों से करता है. इसलिए उसके नॉल की अंगुठी धारण करने से शनि का अशुभ प्रभाव कम हो जाता है.