चंकी पांडे की पार्टी में फिर साथ दिखे मलाइका और अर्जुन
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को बुधवार रातचंकी पांडे के घर के बाहर स्पॉट किया गया. दोनों चंकी के घर पार्टी अटेंड करने के लिए पहुंचे. इस दौरान अर्जुन और मलाइका कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आएं.
मलाइका और अर्जुन ने ब्लू कलर की टीशर्ट कैरी की हुई थी. उनकी पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि इससे पहले भी दोनों चंकी के घर पार्टी के लिए पहुंचे थे इस पार्टी में श्वेता बच्चन, फराह खान और सिकंदर खेर भी पार्टी में मौजूद थे. इस दौरान सभी काफी कूल लुक में नजर आए. सभी ने टी-शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ था.
मलाइका अरोड़ा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर अर्जुन कपूर संग उनकी शादी की खबरें जोरों पर हैं. हालांकि, मलाइका और बोनी कपूर ने शादी की खबरों को नकार दिया हैं. बता दें कि अर्जुन और मलाइका के 19 अप्रैल को शादी करने की खबरें हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे होने की वजह से इस तारीख को उनकी शादी नहीं होगी.
अर्जुन और मलाइका ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है. वहीं फिल्म मेकर करण जौहर दोनों के रिलेशन में होने की खबर की पुष्टि कर चुके हैं.