हैदराबाद (एजेंसी) तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू आंध्रप्रदेश के प्रस्तावित विभाजन के संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के खिलाफ सोमवार को यहां दोपहर 2 बजे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु करेगें। दूसरी ओर आंध्र प्रदेश में विभाजन का विरोध कर रहे प्रदर्शकारियों द्वारा बड़े स्तर पर हिंसा किए जाने के वजह से विजियानगरम में धारा 144 लगा दी गई है। टीडीपी ने बयान में बताया कि नायडू सोमवार सुबह यहां पहुंचेंगे और दोपहर को अपना आंदोलन शुरू करने से पहले मीडिया से बातचीत करेगें।गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश से पृथक तेलंगाना राज्य बनाने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ने का फैसला किया था। उसके अगले ही दिन नायडू ने हैदराबाद में इस मुद्दे पर अपने आंदोलन की रूपरेखा की घोषणा की थी।आंध्र प्रदेश के विभाजन का विरोध कर रहे प्रदर्शकारियों द्वारा (आज) सोमवार को बड़े स्तर पर हिंसा किए जाने के मद्देऩजर विजियानगरम में कर्फ्यू लगा दिया गया है और जिला अधिकारियों ने देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए थे।खबरों के अनुसार हिंसा में अबतक 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि आज हिंसात्मक घटनाओं में 30 प्रदर्शनकारी भी घायल हुए।