राष्ट्रीय
चंद्रबाबू नायडू ने दिए संकेत, ऊंची जाति के गरीबों को भी मिल सकता है आरक्षण
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने संकेत दिए हैं कि उनकी सरकार राज्य में ऊंची जाति के गरीबों को भी आरक्षण लाभ का दायरा बढ़ा सकती है।
तिरुपति के टीडीपी के एक कार्यक्रम में चन्द्रबाबू ने कहा कि इस बारे में कोई भी निर्णय लिए जाने से पहले ऊंची जाति के गरीबों पर सर्वे कराया जाएगा। यदि ऊंची जातियों में आर्थिक रूप से कमजोर लोग पाए जाते हैं तो आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाएगा।
नायडू ने कहा कि ऊंची जातियों में भी गरीब लोग हैं। ब्राह्मणों के लिए उनकी सरकार आर्थिक सहायता दे रही है तथा उन्हें स्वरोजगार के लिए कौशल दक्षता का प्रशिक्षण दिला रही है। हालांकि उन्होंने पिछड़ा वर्ग को टीडीपी की रीढ़ करार दिया।