यूपी : चकबंदी विवाद में फायरिंग, एक की मौत
सम्भल : जनपद में जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी। घटना रजपुर थानाक्षेत्र में अंजाम दी गयी। वहीं इस फायरिंग में एक व्यक्ति घायल भी हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना चकबंदी के चलते जमीन के बदलाव में उपजे विवाद के चलते हुयी। रजपुरा थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि क्षेत्र के मेहुआ हसनगंज में पिछले दिनों से चकबंदी चल रही थी। जिसके चलते किसी के खेत किसी के हिस्से में आ गए किसी के किसी हिस्से में आ गए।
इलाके के रहने वाले पानसिंह (35) अपने हिस्से में आये खेत में कल देर रात लग भग 11 बजे जुताई करने चला गया। जिसका दूसरे पक्ष के लोगो को पता चला तो वो लोग भी खेत पर आ गए ।जिसके चलते दोनों पक्षो के बीच झगड़ा हो गया । झगड़े के बीच हुयी मारपीट में कई राउन्ड फायरिंग की गयी। जिसमें पानसिंह की मौत हो गयी। वहीं रामपाल को गंभीर चोटें आयीं। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। वही घायल रामपाल को हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।