चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट सभागार में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्था को सीएम घोषणा के तहत प्रस्तावित एवं संचालित निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीएम घोषणा के तहत लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत सड़क, पुल, हैलीपैड, खेल मैदान, भवन निर्माण आदि से संबधित 70 निर्माण कार्य है, जिनमें से कतिपय कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य समरेखण विवाद के कारण लंबित है उनके संदर्भ में विधायकगणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विवाद को तत्काल दूर करें और सड़कों का सर्वे कार्य शीघ्र पूरा कराते हुए डीपीआर शासन को भेजना सुनिश्चित करें। वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों को समय से ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यो की टैंडर प्रक्रिया में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर अनावश्यक रूप से कोई भी प्रस्ताव लंबित न रहें इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों के निराकरण हेतु उच्चाधिकारियों से निरतंर समन्वय स्थापित करें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य चल रहे है उसमें गुणवत्ता और समयावधि का पूरा ध्यान रखा जाए। कहा कि दिसंबर तक पूरे होने वाले कार्यो की बेहतर ढंग से प्लानिंग करते हुए नवंबर तक पूरा कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत सीएम घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार सहित लोनिवि के सभी डिविजनों के अधिशासी अभियंता उपस्थित थे।