चमोली जिले में कर्णप्रयाग से 36 किलोमीटर दूर एक बोलेरो के खाई में गिरने से दो महिलाओं समेत पांच लोगों की ही मौत हो गई, हादसे में दो बच्चों समेत सात घायल हो गए। पोखरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद घायलों को कर्णप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय थे।
हादसा दोपहर बाद डेढ़ बजे का है। पोखरी से हरिशंकर जा रही बोलेरो गनियाला गांव के पास एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एसडीएम रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू किया। वाहन में चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे। हालांकि वाहन की क्षमता चालक समेत दस की है।
मृतकों के नाम
1 सावर सिंह (60) निवासी मज्याडी
2 हरि सिंह (77) निवासी जौरासी,
3 अषाड़ी देवी (63) निवासी सेम निवासी द्यूका सौड़
4 धूम सिंह (29) निवासी द्यूका सौड़
5 बशि देवी (30) निवासी ग्राम मज्याड़ी
घायलों के नाम
1 उर्मिला देवी (29)निवासी ग्राम मज्याड़ी
2 उर्मिला का बेटा प्रिंस (3) निवासी ग्राम मज्याड़ी
3 चालक व मालिक बसुदेव प्रसाद मलेठा (56) निवासी ग्राम हरिशंकर
4 हीमा देवी (24) निवासी ग्राम नौली
5 कुमारी खुशी (12) ग्राम द्यूका- थपलगांव
6 विक्रम सिंह (41) निवासी ग्राम पाटी (अध्यापक राइंका चौण्डी)
7 मनोज सिंह निवासी ग्राम नौली।