स्पोर्ट्स

चयन कमेटी की पहले पसंद बने कुंबले

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल ख़त्म हो जाएगा,तो वही अब बीसीसीआई टीम के नए कोच की तलाश कर दी है. कल भारत श्रीलंका के मैच के बाद टीम के कोच की पहली चयन प्रक्रिया होनी लेकिन ऐसा ना हो पाया.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : राहुल बोले मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा

चयन कमेटी की पहले पसंद बने कुंबलेदरअसल हुआ कुछ यूं कि एडवाइजरी कमेटी के तीनों सदस्य सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण अनिल कुंबले के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए राजी है. जिसके लिए उन्होंने कप्तान विराट कोहली से भी बात की. हालांकि अभी इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया गया, लेकिन चयन कमेटी की पहली पसंद कुंबले को ही माना जा रहा है, पर इसका आखिरी फैसला बीसीसीआई और कप्तान विराट कोहली से बात करने के बाद ही लिया जाएगा. साथ ही कमेटी की दूसरी पसंद वीरेंद्र सहवाग है.

बता दे आपको भारतीय क्रिकेट के कोच पद के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी, पाकिस्तान के पूर्व कोच रिचर्ड पायबस, भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत और पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने  आवेदन भेजे है.

Related Articles

Back to top button