छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चलती कार में इंजीनियरिंग कॉलेज की एक छात्रा पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उस तेज रफ्तार कार के बगल से गुजर रही एक दूसरी कार में सवार लोगों ने जब लड़की पर हमला होते देखा तो उन लोगों मे चीखना शुरू कर दिया. लड़की पर हमला करने वाले ये देखकर सहम गए और कुछ दूर जाने के बाद चलती गाड़ी से लड़की को नीचे फेंक दिया. लड़की की जान तो बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं.
यह घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक बीएसपी टाउनशिप सेक्टर 09 से तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि पीड़ित छात्रा सिविक सेंटर स्थित एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर लौट रही थी.
तभी कोचिंग खत्म होने के बाद उसके एक दोस्त ने उसे बातचीत के लिए अपनी कार में बिठाया. इसके कुछ देर बाद वो कार तेज रफ्तार से भिलाई की एक सुनसान सड़क की तरफ मुड गई. कार राजनांदगांव निवासी आकाश साहू चला रहा था. उसकी लड़की से पुरानी जान पहचान थी. कार में आकश का दोस्त हर्ष भी सवार था.
इसी दौरान किसी बात को लेकर आकाश और पीड़ित लड़की के बीच नोकझोंक होने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी युवक कार के भीतर छात्रा के साथ मारपीट करते दिखाई दिए. कार में मारपीट का शिकार हो रही लड़की ने मदद की गुहार लगाई तो चश्मदीदों ने उस कार का पीछा किया. कार का नंबर नोट कर पुलिस को सूचना भी दी.
आगे जाकर प्रत्यक्षदर्शियों को सड़क के किनारे लड़की जख्मी हालत में पड़ी हुई दिखाई थी. लड़की ने उन लोगों को बताया कि उसके साथियों ने गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की है. लेकिन आप लोगों को देखने के बाद आरोपी उसे वहां फेंककर फरार हो गए.
एक चश्मदीद ने बताया कि उन लोगों ने आसपास के लोगों को बुलाया और गंभीर रूप से घायल युवती को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार छात्रा के बयान होना अभी बाकी हैं. उसके प्राथमिक बयान दर्ज कर पुलिस ने राजनांदगांव के आकाश साहू के खिलाफ धारा 294, 506 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी आकाश राजनांदगांव के एक नेता का बेटा है.