चलती ट्रेन में काटा डिब्बा, फिल्मी स्टाइल में लूटा सरकारी खजाना, पुलिस दंग, प्रशासन हैरान…!
तमिलनाडु में फिल्मी अंदाज में लुटेरों ने चलती ट्रेन से पांच करोड़ 78 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। ये पैसे अलग अलग बैंकों में जमा करने के लिए जा रहे थे। आश्चर्यजनक रूप से, ऐसा तब हुआ जब हथियारों से लैस पुलिसबल एक असिस्टेंट कमांडेंट के नेतृत्व में बगल के कंपार्टमेंट में रहकर इसकी सुरक्षा कर रही थी। पुलिस ने बताया कि वैन की छत पर एक आयाताकार छेद कर इस लूट को अंजाम दिया गया। 2 फीट से डेढ़ फीट साइज के इस छेद से ही लुटेरे लकड़ियों के 226 बक्सों तक पहुंचे जिनमें 340 करोड़ रुपए रखे गए थे। पुलिस ने बताया कि 19 बोगियों वाली इस ट्रेन में 3 कोच पार्सल वैन थे।
आरबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन से 340 करोड़ रुपये फटी पुरानी नकदी 226 पेटी में सलेम से चेन्नई भेजी जा रही थी. ट्रेन के यहां पहुंचने के बाद 226 पेटी में नकदी से भरी चार पेटी से छेड़छाड़ की घटना सामने आने के कुछ घंटे बाद आईजीपी एम रामसुब्रमणि ने बताया कि पांच करोड़ रुपये की चोरी हुई है. अधिकारी ने कहा, ‘सलेम से चेन्नई पहुंचने के बाद लकड़ी की 226 पेटी में से चार पेटी में छेड़छाड़ पाई गई.’ पुलिस ने बताया कि नकदी पेटी से भरे तीन मालवाहक डिब्बों में एक का एयरवेंट टूटा हुआ पाया गया जिससे संदेह है कि कोई ऊपर से घुसा. पुलिस को संदेह है कि अपराधी सलेम-वृद्धाचलम खंड पर कोच में घुसे होंगे जहां पर ट्रेन बिजली पर नहीं बल्कि डीजल इंजनों पर चलती है जिससे लुटेरों के लिए उपर से रास्ता बनाना आसान हो गया होगा. पुलिस ने बताया कि वे कई एंगल से जांच कर रहे हैं कि नकदी के लिए मुहैया करायी गयी पुलिस सुरक्षा के बावजूद चोरी कैसे हुई. पेटी में 2005 से पहले की नकदी के साथ ही कटे-फटे नोट भी थे.