
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बागपत में आर्मी भर्ती के दोरान 30 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। ये मुन्ना भाई बागपत के बडौत में चल रही आर्मी भर्ती के दोरान पकड़े गये।
इन्होंने किसी दुसरे सकक्ष के आई कार्ड पर अपना फोटो लगा रखा था।
जांच के दोरान पकड़े गये। सभी मुन्ना भाई गौतम बुद्ध नगर जिले के रहने वाले हैं।
सेना ने सभी मुन्ना भाइयो को वापस भेजा दिया है।
कर्नल रजनीश मेहता ने बताया की पकड़े गये सभी मुन्ना भाई को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।