फीचर्डस्पोर्ट्स

चाइना ओपन: जोकोविच, नडाल, फेरर और फोगनिनी पुरुष एकल के सेमीफाइनल में

Untitled-1444416606 (1)दस्तक टाइम्स/ एजेंसी. नई दिल्ली 10 अक्टूबर. विश्व रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के जॉन इस्नेर की चुनौती को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से ध्वस्त करते हुए चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

जोकोविच ने इस जीत के साथ ही चाइना ओपन में अपना अपराजेय क्रम 27-0 पहुंचा दिया है। वह इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार 23 सेट जीत चुके हैं। जोकोविच ने जबर्दस्त सर्विस करने वाले इस्नेर को निपटाने में मात्र 52 मिनट का समय लगाया।

जोकोविच के साथ ही पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल,उनके ही हमवतन डेविड फेरर और इटली के फाबियो फोगनिनी भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। सेमीफाइनल में जोकोविच का मुकाबला फेरर से और नडाल का मुकाबला फोगनिनी से होगा। 28 वर्षीय जोकोविच इस खिताब को छठी बार जीतने से अब सिर्फ दो कदम दूर रह गए हैं।

उन्होंने 2009, 2010 तथा 2012 से 2014 तक पांच बार इस खिताब को जीतने में सफल रहे हैं। चौथी सीड स्पेन के डेविड फेरर ने वाइल्ड कार्ड येन सुन लू को एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-1 से हराया, समीफाइनल में फेरर को जोकोविच से भिड़ना है।

जोकोविच का फेरर के खिलाफ कुल 20 मुकाबलों में 15-5 का रिकॉर्ड रहा है। जोकोविच पिछले नौ मुकाबलों में 33 वर्षीय फेरर को हरा चुके हैं। फेरर 2010 में इसी टूर्नामेंट में जोकोविच से हारकर उपविजेता रहे थे। वहीं तीसरी सीड नडाल ने अमेरिका के जैक सोक को दो घंटे से कुछ अधिक समय में 3-6, 6-4, 6-3 से हराकर पिछले एक वर्ष में किसी भी टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

नडाल के सामने अब फोगनिनी की चुनौती होगी जिन्होंने उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास को एक घंटे 28 मिनट में 6-1, 2-6, 6-2 से हराया। नडाल इस सत्र में फोगनिनी के खिलाफ खेले गए कुल चार मुकाबलों में से तीन में हार चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button