अन्तर्राष्ट्रीय

चाइना की पहली महिला पायलट की माैत

img_20161114023031बीजिंग: चीन की एयरफोर्स के लिए बुरी खबर है। सोमवार को चीन की पहली महिला फाइटेरजेट पायलट की मौत हो गई है।

सोमवार को चीन में चल रहे युद्धाभास के दौरान एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर की मौत हो गई। महिला पायलट फाइटर जेट J-10 उड़ा रही थी। जो युद्धाभास के दौरान क्रैश हो गया। घटना में पर ही महिला फाइटर की मौत हो गई। 
This picture taken on November 11, 2014 shows Chinese female J-10 fighter pilot Yu Xu leaving the plane after performing at the Airshow China. ─ AFP
चीन के अखबार चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार 30 साल की यूयू चीनी वायुसेना की पहली महिला पायलट थीं। उन्होंने इसी साल अगस्त में चीनी वायुसेना ज्वाइन की थी। 
सोमवार को चीन की वायुसेना के युद्धाभास के दौरान यूयू फाइटर जेट J-10 उड़ा रही थीं। ऊंची उड़ान के दौरान उनका प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान उनके को पायलट ने पैराशूट के जरिए अपनी जान बचाई। यूयू समय रहते पैराशूट का प्रयोग नहीं कर सकीं और उनकी मौत हो गई। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने महिला पायलट की मौत को देश के लिए बड़ा नुकसान बताया है। 
 

Related Articles

Back to top button