लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। शिवपाल ने कहा कि 2017 में होने वाला विधानसभा चुनाव अखिलेश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। शिवपाल इटावा जिला सहकारी बैंक के निदेशक पद के लिए अपनी पत्नी सरला यादव का नामांकन कराने पहुंचे थे।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “2017 के विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव के नेतृतव में लड़े जाएंगे।”
बड़ी संख्या में सामूहिक इस्तीफे के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि जो लोग भी पार्टी पदों से इस्तीफा दे रहे है, उससे समाजवादी पार्टी को फायदा होगा, यह वह लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, जो अवैध कामो में लिप्त हैं।
अक्षय यादव के बयान पर शिवपाल सिंह ने कहा कि कौन पार्टी तोड़ रहा है और कौन जोड़ रहा है यह सबको पता है। पार्टी एकजुट है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास है।
उल्लेखनीय है कि सांसद रामगोपाल यादव के पुत्र व सांसद अक्षय यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि शिवपाल समर्थकों पर एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं। यह मुद्दा वह नेताजी (मुलायम) के सामने उठाएंगे।