जीवनशैली

चाणक्य नीति: जो जान गया औरतो के ये तीन रहस्य, वो कभी नही खा सकता उनसे धोखा

एक समय में जो शादी लोगो के लिए खुशी का सबब हुआ करती थी आज की तारीख में वही शादी लोगो के लिए परेशानी का सबब सा बन गयी है और इसके पीछे एक ख़ास वजह भी है क्योंकि समाज पूरी तरह से बदल गया है चाहे लड़का हो या लडकी रिश्ते में हर किसी से कोई न कोई गड़बड़ हो ही जाती है और धोखा मिल जाता है तो ऐसे में धोखे से कैसे बचे? चलिए फिर आपको चाणक्य से जुडी ऐसी कुछ नीतियाँ बताते है जो उन्होंने सदियों पहले दी थी लेकिन वो आज भी काफी हद तक कारगर है

चाणक्य नीति: जो जान गया औरतो के ये तीन रहस्य, वो कभी नही खा सकता उनसे धोखा सुन्दरता से बचे

हम ये नहीं कहते है कि सुन्दरता से बचे लेकिन पुरुष को स्त्री की सुन्दरता में सम्मोहित होने से सदैव ही बचे रहना चाहिए क्योंकि केवल सुन्दरता आपकी जिदंगी निभाने के लिए कभी भी पर्याप्त नही हो सकती है और ये सुन्दरता और केवल सुन्दरता होना इसके अरितिक्त स्त्री में कोई गुण न होना उसे विवाह के लिए अयोग्य बना देता है और अयोग्य से विवाह करना अपना भविष्य खराब करना है

संस्कार और परम्पराओं का सम्मान करने वाली हो

जिस भी स्त्री से आप विवाह करने जा रहे है वो न सिर्फ संस्कारी हो बल्कि उसे जो भी परम्परा बताई जाए उसका सम्मान करने वाली हो और ये सम्मान उसके ह्रदय में हमेशा दिल से बना रहे वही वो आपके रिश्तेदार नाती आदि के लिए भी वैसा ही सम्मान और प्रेम रखने वाली हो जैसा कि एक स्त्री अपने परिवार और माता पिता के लिए रखती हो

अधिक महत्त्वकांक्षी

ऐसी स्त्री जो बहुत ही ज्यादा महत्त्वकांक्षी हो, जिसे हमेशा से ही बड़े बड़े शौक हो अगर आज के सन्दर्भ में कहे तो ऐसी स्त्रियाँ जिन्हें पति की सैलरी हमेशा ही कम लगे और वो उसे अपने शौक के लेवल का न समझे और हमेशा ही अपने से उपरी दर्जे की औरतो से जले भुने तो ऐसी महिला से आप अंत में जाकर के धोखा खा ही जायेंगे इसलिए आपको ऐसी महिला से बचकर रहना चाहिए

Related Articles

Back to top button