पर्यटन

चाय के बागान देखने के साथ ही घूमने-फिरने का भी मजा ले सकते है यहां

2_1454472529दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
चाय का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादक होने के कारण भारत को अपने प्रभावशाली चाय बागानों पर गर्व है। यह बागान देश के विभिन्न राज्यों में फैले हुए हैं। विदेशी पर्यटक भी भारत आकर चाय बागान जाना नहीं भूलते। पर्यटक इन बागानों में हरियाली का मजा उठा सकते हैं। इस बार चलते हैं कुछ ऐसे ही चाय बागानों की सैर पर।
 
दार्जिलिंग- पश्चिम बंगाल
प्राकृतिक सुंदरता है सबसे खास
भारत में सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला हिल स्टेशन दार्जीलिंग चाय के बागानों के लिए मशहूर है। यहां भारत की करीबन 25 फीसदी चाय का उत्पादन होता है। मौसम और प्राकृतिक सुंदरता के कारण दार्जिलिंग को भारत का सबसे अच्छा चाय बागान क्षेत्र माना जाता है।
यहां जाने का सही समय मार्च से नवंबर के बीच का है।4_1454472530

Related Articles

Back to top button