राज्यराष्ट्रीयव्यापार

चाय बागानों के फायदे के लिए चाय पर्यटन पर विचार कर रहीं ममता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को उल्लेख किया कि राज्य के चाय बागानों को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी सरकार चाय पर्यटन पर विचार कर रही है। बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “आज विश्व चाय दिवस है। हमने 2011 से अब तक चाय के बागानों में काम करने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। हम चाय पर्यटन पर भी विचार कर रहे हैं।” ट्वीट में उन्होंने कहा कि सरकार चाय बागानों के लिए दो रुपये प्रति किलो की दर पर 35 किलो चावल और मुफ्त पानी व बिजली मुहैया करा रही है। अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस अभियान एशिया व अफ्रीका के व्यापार संघों, छोटे चाय उत्पादकों और नागरिक समाज संगठनों द्वारा 2005 में शुरू किया गया था ताकि छोटे चाय उत्पादकों की पारिश्रमिक, काम के हालात और अन्य समस्याओं को हल किया जा सके।

Related Articles

Back to top button