राज्यराष्ट्रीय

चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई वाई-फाई सेवा

wi fi zoneलखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन के छोटी लाइन पर वाई-फाई की सुविधा शुरू करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शनिवार सुबह एनईआर के जीएम राजीव मिश्रा इसका उद्घाटन किया। फिलहाल छोटी लाइन स्टेशन पर वाई-फाई काम करेगा। यात्री अपने मोबाइल पर शुरू के आधे घंटे तक फ्री में नेट सर्फिंग कर सकेंगे। आधे घंटे चलने के बाद वाई-फाई काम करना बंद हो जाएगा। अफसरों का कहना है कि एयरटेल कंपनी से इंटरनेट के लिए करार हुआ है। इसमें आने वाले समय में शुरू के आधे घंटे के बाद यात्री ग्राहक से चार्ज लिया जाएगा। वहीं, परिसर में अभी छोटे से दायरे में शुरू हुई सेवा का विस्तार कर उसे पूरे स्टेशन परिसर में काम करने के लिए टावर लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button