फीचर्डराष्ट्रीय

चारा घोटाला : लालू यादव की सजा पर फैसला टला, अब शुक्रवार को ऐलान

नई दिल्ली: चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सजा पर फैसला टल गया। अब लालू की सजा पर फैसला शुक्रवार को होगा। इस मामले में सजा का ऐलान पहले बुधवार को होना था लेकिन वकील विन्देश्वरी प्रसाद का इंतकाल होने के कारण इस पर फैसला टाल दिया गया था। लालू प्रसाद यादव को देवघर कोषागार से अवैध तरीके से पैसे निकालने के मामले में दोषी करार दिया गया था। लालू को धारा 420 120 बी और पीसी एक्ट की धारा 13(2) के तहत दोषी करार दिया था। रांची की विशेष अदालत सीबीआई अदालत ने इसी मामले में बिहार के एक पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद और पीएसी के त्तकालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, हार्दिक चंद्र चौधरी, सरस्वती चंद्र और साधना सिंह को बरी कर दिया था।

सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू सहित 16 लोगों को दोषी पाया था। इसके मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सभी 16 लोगों को हिरासत में लेने के बाद बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था। अदालत ने 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में फैसला सुनाया है। इस मामले में कुल 38 लोगों को आरोपी कहा गया था। इसमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से तीन सीबीआई के ग्वाह बन गए थे जिसके बाद उन्हें 2006-07 में ही सजा सुना दी गयी थी। उसके बाद 22 आरोपी बचे थे जिन्हें लेकर ये फैसले सुनाया गया।

Related Articles

Back to top button