![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/03/55.png)
भुवनेश्वर : आज की जिंदगी में मोबाइल फोन कितना जरूरी है यह बात किसी को बताने की जरुरत नहीं है, लेकिन अगर इसे एहतियात से इस्तेमाल न किया जाए तो यह जानलेवा भी बन जाता है। ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के खेरियाकानी गांव में मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने से एक युवती की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 19 साल की उमा उरांव मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाकर उससे बात कर रही थी, तभी अचानक उसके नोकिया 5233 मॉडल में ब्लास्ट हो गया और उसमें आग लग गई, धमाके के बाद कमरे में धुआं-धुआं फैल गया जिससे उमा बेहोश हो गई और वो गंभीर रूप से झुलस गई। परिवार वाले उसे गंभीर हालत में लेकर अस्पताल गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एचएमडी ग्लोबल, जो दोबारा लॉन्च हुए नोकिया कंपनी की मार्केटिंग कर रही है, उससे इस घटना के संबंध में पूछा गया तो उसने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने फोन के इस मॉडल (नोकिया 5233) को नहीं बनाया है और न ही इसे बेचा है इसलिए इस बारे में वो कुछ कह नहीं सकते।