मनोरंजन
चार्ली शीन एचआईवी पॉज़िटिव होते हुए भी अपनी गर्लफ्रेंड से सेक्स संबंध बनाए


इस पोर्नस्टार ने कहा कि उन्हें इस बात का पता एक गॉसिप वाली साइट्स से चला। जब मैंने पढ़ा कि शीन को एड्स है। यह पढ़कर मैं स्तब्ध रह गई और काफी डर गई थी।
ओल्सन ने कहा कि शीन ने अपनी बीमारी के बारे में मुझे कभी नहीं बताया जबकि हम दोनों साथ रहते थे और हमने साल के लगभग सारे दिन शारीरिक संबंध भी बनाएं। हालांकि हमने कण्डोम यूज किया था पर वो पूरी तरह सुरक्षित नहीं था उससे केवल प्रेगनेंसी ही रोकी जा सकती है।इस वजह से ओल्सन ने एक क्लीनिक में एचआइवी का टेस्ट कराया जो निगेटिव निकला। ओल्सन इस बात से काफी दुखी है कि शीन ने अपने खुलासे में यह बताया है कि उसने अपनी बीमारी के बारे में अपनी सभी गर्लफ्रेंड और साथी पोर्नस्टार को बता दिया था। ओल्सन के मुताबिक शीन ने झूठ बोला है।
ओल्सन ने साथ ही यह भी कहा कि शीन को उसकी बीमारी के बारे में तब से पता है जब से हमलोग साथ में थे और इस तरह 4 साल बीत जाने के बाद भी शीन ने इस बारे में ना बता कर मेरे जीवन को भी खतरे में डाल दिया है।50 वर्षीय के चार्ली शीन को उनकी पॉपुलर टीवी शो च्फ्रेंड्सज् और च्टू एंड अ हाफ मैनज् के लिए जाना जाता है। साथ ही इस अभिनेता ने कई कामयाब फिल्मों में भी काम किया है।’टू एंड अ हाफ मेन’ सिटकॉम से खासी चर्चा में आए चार्ली शीन ने एनबीसी के ‘टू डे’ शो पर खुद को एचआईवी पॉज़िटिव बताया।