राष्ट्रीय

चार नाबालिगों ने किया 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, वायरल किया वीडियो, गिरफ्तार

rape-victim_650x488_51442215468 (1)मुंबई के मालाड में चार स्कूली छात्रों को गैंगरेप कर उसका वीडियो बनाने और फिर उसे व्हाट्सऐप पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।

क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक, वारदात 8 नवम्बर की है जब 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले चार युवकों ने पढ़ाई में मदद करने के लिए अपनी ही कक्षा की छात्रा को घर पर बुलाया। वहां उसके साथ गैंगरेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया। पीड़िता के मुताबिक, चारों ने उसे धमकाया था कि अगर वह किसी से उनकी शिकायत करेगी तो वो रेप का वीडियो वायरल कर देंगे। बदनामी के डर से वह चुप रही।

चाची तक पहुंचा वीडियो
इसी बीच आरोपियों में से एक ने गैंगरेप के वीडियो को व्हाट्सऐप पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल होकर पीड़िता की चाची के मोबाइल पर पहुंच गया। वीडियो देखते ही सन्न चाची ने जब लड़की से पूछा तो उसने सारी आप बीती सुनाई। मालाड पुलिस ने तुरंत पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Related Articles

Back to top button