चार ब्लॉक प्रमुख को मिले जीत के प्रमाण पत्र, कल होगा शपथ ग्रहण
मुरादाबाद : जिले में चार ब्लॉक प्रमुखों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर शुक्रवार को जीत के प्रमाण पत्र दे दिए गए। चार ब्लाक प्रमुख पदों के लिए चुनाव होना है। इनमें ब्लाक प्रमुखों के पदों के लिए भाजपा के नेता ही आमने-सामने हैं। 10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी एक साथ शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण करेंगे। गुरुवार को मुरादाबाद ब्लाक में निवर्तमान ब्लाक प्रमुख मनीष सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह की मौजूदगी में नामांकन कराया था। उनके सामने किसी दूसरे का नामांकन ही नहीं आया। इसलिए उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया। बिलारी में भी यही हाल रहा।
मुरादाबाद की पूर्व ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने भाजपा के समर्थन से पर्चा भरा। उनके सामने भी कोई नामांकन नहीं किया, इसलिए वह भी निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। डिलारी में निवर्तमान ब्लाक प्रमुख पूनम चौधरी ने भाजपा के समर्थन से दोबारा से ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन किया। पूनम के सामने भी किसी ने नामांकन नहीं किया। वह भी निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। इसी तरह कुंदरकी ब्लाक से डींगरपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी गुलाम जिलानी की पत्नी नगमा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। इन्हीं की तरफ से एक और पर्चा भरा गया था। जांच के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन खारिज कर दिया। नगमा को निर्विरोध प्रमुख चुन लिया गया।
शुक्रवार को नाम वापसी होनी थी। सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने जिन ब्लाकों में एक-एक नामांकन पत्र आए थे, वहां के प्रत्याशियों को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख घोषित करके जीत के प्रमाण पत्र जारी कर दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति जयसवाल ने बताया कि चार नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को प्रमाण पत्र दे दिए गए हैं। मूंढापांडे में भाजपा के समर्थन से डा. नवनीत यादव और सपा के समर्थन से आयुष यादव, भानू यादव ने नामांकन दाखिल किया है। भगतपुर टांडा ब्लाक से प्रमुख पद के लिए भाजपा से संतोष सिंह और चेतन चौहान ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया।