चार महीने की गर्भवती नहीं कर पाएंगी हज यात्रा
केंद्रीय हज कमेटी की ओर से जारी ताजा दिशानिर्देशों के मुताबिक चार महीने की गर्भवती महिलाओं को हज पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हज यात्रा के लिए आवेदन करते समय अगर महिलाएं गर्भवती होने की बात छुपाती हैं और बाद में इसकी जानकारी होने पर उन्हें विमान से उतार दिया जाएगा।
यह निर्देश केंद्रीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अता-उर-रहमान की ओर से जारी किया गया है। उन्होंने ऐसी महिलाओं को अपने पैसे वापस लेकर यात्रा पर न जाने की हिदायत दी है। हालांकि हज कमिटी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि विमान के अंदर महिलाओं के गर्भ की जांच किस तरह होगी और यह काम किसे सौंपा जाएगा।
वैसे, बरेली हज सेवा कमेटी के सचिव नजीम बेग ने कहा कि हज के शुरुआती 5 दिन इंसान की ताकत और सहनशक्ति की परीक्षा होती है। लोगों को तेजी से एक-जगह से दूसरी जगह जाना होता है। रिवाज के मुताबिक कई परिक्रमाएं भी करनी होती हैं। गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा और उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला लिया गया है।