चार लाख की सर्जरी 42 हजार रुपये में कर महिला को दी नई जिंदगी
लखनऊ.रीढ़ की हड्डी में टेढ़ापन और असहनीय दर्द से पीड़ित महिला को लोहिया संस्थान के न्यूरो सर्जन ने तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद राहत दे दी। रीढ़ में जन्मजात विकृति होने से महिला के पीठ और पैर में असहनीय दर्द रहता था। काफी समय तक इलाज के बाद भी उसे राहत नहीं मिली।
जांच में पता चला कि रीढ़ में डिफॉर्मेटी की वजह से दर्द की शिकायत है। ऑपरेशन की मदद से स्क्रू और पेंच डालकर टेढ़ी रीढ़ की हड्डी को सीधा कर दिया गया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।
बाराबंकी की अनीता (46) को पीठ में हमेशा दर्द की शिकायत रहती थी। उम्र के साथ दर्द बढ़ता गया और समय के साथ रीढ़ की हड्डी में झुकाव आता गया। काफी समय तक कई अस्पतालों में इलाज चला लेकिन राहत नहीं मिली।
परिवारीजन अनीता को एक महीने पहले लोहिया संस्थान के न्यूरो सर्जरी विभाग लाए तो जांच में पता चला कि हड्डी में गैप है, जिसकी वजह से दर्द के साथ उसमें झुकाव आ रहा है।
संस्थान में सुरक्षित और सस्ता इलाज
संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुब्रत चंद्रा ने बताया कि संस्थान में गंभीर से गंभीर रोगों का ऑपरेशन सस्ती दर पर संभव है।
मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए संस्थान में वेंटिलेटर यूनिट के साथ आईसीयू और सभी तरह की जांच की सुविधा है। मरीजों के लिए जांच व दवाओं की भी सुविधा है।