
चार लोग एक साथ रेप नहीं कर सकते:मुलायम
लखनऊ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर विवादस्पद बयान देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया। मुलायम ने कहा कि एक महिला के साथ चार लोग एक साथ रेप नहीं कर सकते। उन्होंने दलील दी कि रेप तो एक ही व्यक्ति करता है चार और लोग उसके साथ ही फंसा दिए जाते हैं। उन्होंने कहाकि कभी-कभी तो किसी घटना ने घर के ही चार भाइयों को एक साथ फंसा दिया जाता है। ये बातें सपा प्रमुख ने यहां ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कड़ी नीति बनाने का आग्रह किया। उन्होंने रेप की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहाकि यूपी में 21 करोड़ की आबादी है, यहां रेप की दो फीसदी घटनाएं सामने आईं हैं, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में रेप की कहीं ज्यादा घटनाएं होती हैं। बदायूं रेपकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहाकि वहां रेप हुआ ही नहीं, जबकि सरकार को बेवजह बदनाम किया गया। लोहिया पार्क में हुए ई-रिक्शा वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री आजम खां समेत कई अन्य मंत्री व अधिकारी मौजूद थे।