ज्ञान भंडार
चालक ने पी शराब और सिगरेट तो नई बसों में बज उठेंगे अलार्म
उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने बेड़े में ऐसी अत्याधुनिक बसें जोड़ी हैं। जो न सिर्फ ज्यादा आरामदायक बल्कि सुरक्षित सैर भी देेंगी। इस बस की खासियत जानिए।
हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने बेड़े में अत्याधुनिक तकनीक से बनी वाल्वो बसें अनुबंध पर शामिल की हैं। इसके तहत काठगोदाम डीपो को भी चार नई बसें मिली हैं। इन नई बसों की कुछ खासियत भी हैं, जो आपको आरामदायक ही नहीं सुरक्षित सैर भी देंगी।
इन नई बसों में दो दिल्ली और दो बसों के चंडीगढ़ व लखनऊ चलाने की योजना है। इन बसों की खासियत यह है इसमें चालक न तो धूम्रपान कर पाएंगे और न शराब पीकर गाड़ी चला पाएंगे।
शराब पीकर बस में घुसते ही सीसे पर लगे सेंसर के कारण बस सें लाइट जलने लगेगी। इससे सवारी को पता चल जाएगा। इन बसों में पहले से कई अधिक आयामदायक सीटें और दूसरी सुविधाएं भी हैं।