जीवनशैली

चाहते है घनी आई ब्रो तो ऐसे करें कच्चे दूध का इस्तेमाल

आँखों को खूबसूरत बनाने के लिए आप बहुत से तरीके अपनाते होंगे, कई लोग घरेलु नुस्खे भी अपनाते हैं. आँखो के लिए आई ब्रो भी को घना बनाना भी जरुरी होता है. महिलाये महीने में 1 या 2 बार अपनी आईब्रो बनवाती है. जिससे उनके अनचाहे बाल तो निकल जाते है और साथ आईब्रो को एक नई शेप भी मिल जाती है. बहुत सी महिलाये ऐसी होती है जिनकी आईब्रो बनवाने के बाद शेप नही आती है. तो ऐसे में आपको कुछ तरीके अपनाने की जरूरत है जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं. जानिए वो टिप्स. 

* दूध के उपयोग से आईब्रो को घना बनाया जा सकता है. इसके लिए दूध को ले और उसे रूही के फाहे की मदद से आईब्रो पर रगड़े. ऐसा करने से आईब्रो बढने लगेगी.

* एलोवेरा जेल के उपयोग से भी आईब्रो को बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए एलोवेरा के जेल को आईब्रो पर मसले. इससे आईब्रो के बाल बढने लगेंगे.

* जैतून तेल की मालिश से भी आईब्रो के बाल को बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए जैतून के तेल को लेकर हल्के हाथ से मालिश करे.

* अरंडी का तेल भी बहुत फायदेमंद होता है. यह बालो की बढ़ोतरी करने में सहायक होता है.

* नारियल तेल से भी बालो को बढ़ाया जा सकता है. इससे बालो को पोषण मिलता है और साथ ही वह घने भी बनते है.

Related Articles

Back to top button