फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

चिंताजनक! केरल में कोविड-19 के 13,563 नए मामले आए, 130 और लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम: केरल में शुक्रवार को कोविड-19 से 130 लोगों की मौत हुई और 13,563 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30,39,029 और मृतकों की संख्या 14,380 हो गई। मलप्पुरम में सबसे अधिक 1,962 मामले आए, इसके बाद कोझिकोड में 1,494 और कोल्लम में 1,380 मामले आए। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संक्रमितों में 57 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,30,424 नमूनों की जांच की गई है, जिससे जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 2,41,76,318 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जांच संक्रमण दर 10.4 प्रतिशत रही। इस बीच, शुक्रवार को 10,454 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो गए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 29,11,054 हो गई। राज्य में फिलहाल 1,13,115 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में 3,87,496 व्यक्ति निगरानी में हैं। वहीं, राज्य में जीका वायरस संक्रमण के मामले 14 हो गए जिसके बाद प्रदेश को सतर्क कर दिया गया है। इस बीच जीका वायरस की स्थिति पर नजर रखने और मामलों के प्रबंधन में राज्य सरकार को सहयोग देने के लिए विशेषज्ञों का छह सदस्यीय केंद्रीय दल दक्षिणी राज्य भेजा गया है। राज्य में बृहस्पतिवार को मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी का पहला मामला 24 साल की गर्भवती महिला में सामने आया।

राज्य सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान एनआईवी) ने शुक्रवार को 13 और ऐसे मामलों की पुष्टि की। इस तरह शुक्रवार को जीका वायरस संक्रमण के कुल मामले 14 हो गये। जीका के लक्षण डेंगू की तरह हैं जिनमें बुखार, त्वचा पर चकत्ते और जोड़ों में दर्द होना शामिल है।

Related Articles

Back to top button