दिल्ली

चिकनगुनिया-डेंगू पर NGT सख्त, NDMC,MCD से पूछा- ‘2 महीने तक क्या किया’

ngt-21-09-2016-1474443554_storyimageदिल्ली में चिकुनगुनिया और डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने दिल्ली नगर निगमों को कड़ी फटकार लगाई है। एनजीटी ने निगमों से पूछा कि आखिर राजधानी में बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया के मामले को रोकने के लिए आपने क्या जरूरी कदम उठाया।

एनजीटी के सवाल पर निगम ने बताया कि वे राजधानी के सभी घरों में दवा का छिड़काव और जरूरी जांच की कार्रवाई की जा रही है, जिससे मच्छरों को बढ़ने से रोका जा सके।

ये भी पढ़ेंः चिकनगुनिया से संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एनजीटी ने एनडीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर आप दो महीने तक क्या करते रहे? लगता है आपके पास कोई एक्शन प्लान नहीं है। दिल्ली में हर आदमी बीमार हो रहा है। आप इससे आंखें कैसे बंद कर सकते हैं।
एनजीटी ने कहा कि आखिर एमसीडी, डीडीए, दिल्ली सरकार और एनडीएमसी ने साथ बैठकर इन बीमारियों को दूर करने के लिए कोई एक्शन प्लान क्यों नहीं बनाया?

एनजीटी का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत बहुत डरावना है, मुझे आप गढ़े हुए रजिस्टर मत दिखाइये। विस्तार के साथ प्लान बनाइए।

Related Articles

Back to top button