राज्य

चिकनगुनिया, डेंगू से हुई दो की मौत

chikengunia-13-09-2016-1473758993_storyimageजागरण संवाददाता, इलाहाबाद : मच्छरों के आगे स्वास्थ्य विभाग पस्त हो चुका है। वह न एंटीलार्वा का छिड़काव करा पा रहा है, न फागिंग। इसके चलते स्थिति निरंतर खराब हो रही है, आए दिन कोई न कोई पीड़ित दम तोड़ देता है। परंतु अधिकारी हैं कि उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही। शुक्रवार को चिकनगुनिया पीड़ित झलवा निवासी विवेक सिंह (54) व डेंगू पीड़ित करछना निवासी सुनील कुमार (43) की मौत हो गई। दोनों का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा था। विवेक नई दिल्ली में निजी कंपनी में कार्यरत थे। वहां चिकनगुनिया से पीड़ित होने के बाद परिजन इलाहाबाद लेकर आए थे।

फागिंग व दवा छिड़काव की मांग

डेंगू व चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ने के बावजूद उचित कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी है। वरिष्ठ भाजपा नेता पदुम जायसवाल ने जिला प्रशासन से अपने क्षेत्र में उचित दवा का छिड़काव करने की मांग की है। कहा कि कीडगंज के अलावा मुट्ठीगंज, बलुआघाट, करेली, नैनी, बैरहना जैसे मुहल्ले से अब तक सैकड़ों डेंगू पीड़ित सामने आए हैं, जिसमें दर्जनभर की मौत भी हो चुकी है। बावजूद उसके प्रशासन नहीं चेत रहा। जबकि फागिंग व एंटीलार्वा छिड़काव की मांग की मांग लगातार हो रही है।

 

Related Articles

Back to top button