अन्तर्राष्ट्रीय
चिडिय़ा ने बंद करा दिया न्यूक्लियर प्लांट
अमरीका में एक न्यूक्लियर रिएक्टर को चिडिय़ा ने कुछ समय के लिए बंद करा दिया। बाहर इलाके में बने इस प्लांट के ऑपरेटर ने आशंका जताई है कि चिडिय़ा की विष्ठा से ही ऐसा हुआ था।कहा जा रहा है कि चिडिय़ा की विष्ठा से एक सेफ्टी ब्रेकर ट्रिप हो गया था। इससे 14 दिसंबर से ऑपरेट हो रहे प्लांट को तीन दिन बंद करना पड़ा था।
यूएस परमाणु नियामक आयोग ने कहा है कि इससे रेडिएशन लीक नहीं हुआ और न ही किसी तरह लोगों की सेहत को खतरा पैदा हुआ। ट्रांसमिशन टावर के पास किसी भी चिडिय़ा का शव नहीं मिला।