चित्रकूट शोध संस्थान में भीषण आग से लाखों रुपयों का नुकसान
रीवा मध्य प्रदेश सतना जिले में चित्रकूट स्थित दीनदयाल शोध संस्थान का प्रशासनिक भवन आग लगने की वजह से पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग की वजह से दफ्तर में रखे सारे कागजात और रिकॉर्ड नष्ट हो गया.
दीनदयाल शोध संस्थान के प्रशासनिक भवन में रविवार तड़के 4 बजे आग लगने की सूचना से हडकंप मच गया. शोध संस्थान के कार्यकर्ताओं ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग बेकाबू हो गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकलें भी मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से दफ्तर में रखे कम्प्यूटर, सारे दस्तावेज, मशीनरी सहित 20 लाख का सामान जल गया.
दमकलकर्मियों के मुताबिक, प्रशासनिक भवन में रखा सारा सामान ज्वलनशील होने की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई. इस वजह से आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप ले लिया. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि आग से जलकर खाक हुए दस्तावेज कितने महत्वपूर्ण हैं.